FASTag Deadline: वाहनों पर फास्टैग लगाने की तारीख एक महीने आगे बढ़ी
FASTag deadline: सरकार ने वाहन चालकों को FASTag खरीदने और बिना जुर्माने के टोल प्लाजा से निकलने के लिए 30 दिनों की मोहलत दे दी है। हालांकि नेशनल हाईवे पर स्थित सभी टोल प्लाजा की तैयारी के लिहाज से FASTag का उपयोग रविवार से अनिवार्य कर दिया गया है। FASTag मिलने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने वाहन चालकों को एक महीने की मोहलत दी है। इस दौरान वे टोल प्लाजा की एक-चौथाई लेन में कैश भुगतान कर वाहन वहां से गुजर सकेंगे। दूसरी तरफ, टोल प्लाजा को रविवार से कम से कम तीन-चौथाई लेन में FASTag की सुविधा अनिवार्य रूप से मुहैया करानी होगी।
Read More