नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और उनके पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) हाल ही में एक तस्वीर के कारण चर्चा में आए थे. इस तस्वीर के बाद दोनों ने अपनी शादी के बाद पहला म्यूजिक वीडियो 'ख्याल रख्या कर (Khyaal Rakhay Kar)' सॉन्ग रिलीज कर दिया है. यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है.
नेहा की प्रैग्नेंसी की झूठी खबर के कारण अब इस गाने को लेकर लोगों में बेहद उत्सुकता थी. इसलिए जैसे ही 'ख्याल रख्या कर' के रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर यह एक्साइटमेंट भी साफ देखी जा सकती है. इस गाने में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) एक गर्भवती महिला के रूप में नजर आ रही हैं.
गाने के वीडियो में नेहा कक्कड़ जहां एक प्रेग्नेंट महिला बनीं हैं तो पति ने रोहन ने उनके पति का ही किरदार निभाया है. रोहनप्रीत सिंह उनका ख्याल रख रहे हैं. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के इस वीडियो को अब तक 58 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
आपको याद दिला दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 26 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी.