नई दिल्ली: नए साल के मौके पर दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत के लोगों को कड़ाके की ठंड के साथ भीषण शीतलहर (Cold Wave) का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच बड़े क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने और घना कोहरा छाने का अनुमान लगाया है.
घने कोहरे की वजह से कम रहेगी विजिबिलिटी
मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक नए साल में उत्तर भारत में घना कोहरा छाने की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है. IMD के ताजा वेदर बुलेटिन के मुताबिक नए साल की पूर्व संध्या से एक तारीख तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा रहने की संभावना है.