नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (सोमवार) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश की 100वीं किसान रेल (Kisan Rail) को हरी झंडी दिखाएंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) की मौजूदगी में शाम 4.30 बजे पीएम मोदी ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. यह ट्रेन महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक चलेगी.
ट्रेन के जरिए सब्जियों और फल की होगी ढुलाई
मल्टी कमोडिटी किसान रेल के जरिए फूलगोभी, शिमला मिर्च, पत्तागोभी, मिर्च, प्याज के साथ-साथ अंगूर, संतरा, अनार, केला, सेब आदि की ढुलाई होगी. इस ट्रेन से सभी स्टॉपेज पर खराब होने वाले सामानों को लोड करने और उतारने की अनुमति होगी. इसके अलावा खेप के आकार को लेकर भी कोई बंदिश नहीं होगी.