सवाल है कि क्या कोरोना फिर से कोहराम मचाने जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना एक बार फिर से सूबे में खतरे का अलार्म बजा रहा है. ब्रिटेन में कोरोना का नया स्वरूप सामने आया था.जिसके बाद से ही यूपी सरकार इसे लेकर अलर्ट है. उन लोगों की जांच की जा रही है, जो कि हाल ही में ब्रिटेन से यूपी आए हैं. साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं इन लोगों में कोरोना का इंफेक्शन तो नहीं है क्योंकि अगर किसी भी शख्स में नए स्वरुप वाले कोरोना वायरस की पुष्टि होती है तो यकीन मानिए ये किसी बड़े खतरे की आहट भी हो सकती है.
