भूपेश सरकार आज छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी राहत दे सकती है. सीएम भूपेश बघेल आज जनघोषणा पत्र में किए गए बिजली बिल हाफ करने के वादे पर आज बड़ा फैसला ले सकती है. इसके लिए आज सीएम ने 3 बजे ऊर्जा विभाग की मंत्रालय में बैठक बुलाई है.इससे पहले वो विभाग को इसके लिए मसौदा तैयार करने का निर्देश जारी कर चुके हैं.
जिसे लेकर आज बैठक में सीएम बड़ा फैसला ले सकते हैं.बता दें कि प्रदेश में 55 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं जिनमें 45 लाख घरेलु उपभोक्ता शामिल हैं. अगर आज की समीक्षा बैठक में इस बात को लेकर सहमति बनी तो 21 फरवरी को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जा सकेगा.