टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सोमवार को 30 वर्ष के हो गए. इस मौके पर क्रिकेट के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें शुभकामना प्रेषित की है. 'रनमशीन' विराट कोहली (Virat Kohli) का जन्म (Birth Day) 5 नवंबर 1988 को नई दिल्ली में हुआ था. विराट कोहली को इस समय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जा रहा है. क्रिकेट जगत में यह चर्चा इन दिनों जोरों पर है कि विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. जन्मदिन पर विराट को शुभकामना देने वाले पूर्व/वर्तमान क्रिकेटरों में वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, मोहम्मद शमी, ऋद्धिमान साहा और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender sehwag) ने विराट कोहली को जन्मदिन पर रोचक अंदाज में बधाई दी है. वीरू ने ट्विटर के जरिये विराट को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'इस धनतेरस पर कामना है कि आपका यह साल रनतेरस से भरपूर रहे.' गौरतलब है कि सोमवार को देश धनतेरस भी मना रहा है.
