नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे. चोट की वजह से वॉर्नर कुछ मुकाबलों में अपने बल्ले का दम नहीं दिखा पाए. हालांकि उनके बिना ही ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वॉर्नर जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे.
डेविड वॉर्नर (David Warner) भले ही मैदान पर एक्शन नहीं दिखा पा रहे हों, लेकिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वो खूब जलवे बिखेर रहे हैं. जी हां, वॉर्नर कुछ दिनों से मूवी में एक्टर के चेहरे की जगह अपना चेहरा लगाकर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.
इस बार इस सलामी बल्लेबाज ने हॉलीवुड मूवी होम अलोन (Home Alone) चुनी है. इस मूवी में एक बच्चा अपने घर में अकेला रह जाता है और कुछ चोर घर में घुस जाते हैं. ऐसे में वो अकेला बच्चा दोनों चोर को घुटने टेकने पर मजबूर कर देता है. वॉर्नर ने इस मूवी में चोरों की एक्टिंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है बहुत लोगों को ये समझ नहीं आएगा, लेकिन ये क्रिस्मस का वक्त है’.
बता दें कि वॉर्नर (David Warner) मेलबर्न पहुंच गए हैं. 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में डेविड वॉर्नर टीम का हिस्सा होंगे.