नई दिल्लीः कोरोना वायरस के देश में प्रवेश करते ही महामारी से लोगों को अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने अप्रैल में होने वाले परिवहन से जुड़े दस्तावेजों के रिन्यूअल (Renew) को जून तक के लिए बढ़ा दिया था. कोरोना के हालात जून तक भी सामान्य नहीं होने से रिन्यूअल की तारीख को अक्टूबर तक किया गया और फिर 31 दिसंबर रिन्यूअल की आखिरी तारीख तय की गई.
